Maninder Buttar और Samreen Kaur का New Song “MOMBATIYAAN” मचा रहा है धमाल | नमस्कार दोस्तों फेमस पंजाबी सिंगर मनिंदर बटर और एक्ट्रेस समरीन कौर का नया गाना मोमबत्तिया रिलीज़ हो चूका है और लोगो के बिच काफी हिट हो रहा है।

Maninder Buttar और Samreen Kaur का New Song “MOMBATIYAAN” मचा रहा है धमाल
इस सांग को 3 मई, 2021 को वाइट हिल म्यूजिक यूट्यूब चॅनेल पर रिलीज़ किया गया था। अबतक इस गाने को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है और यह गाना यूट्यूब पर 16 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को दो लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक कर पांच हजार से ज्यादा लोगो ने डिसलाइक भी किया है।
यह गाना पंजाबी एल्बम “जुगनी” का है। इस गाने को मनिंदर बत्तर ने ही गाया, लिखा और कंपोज़ किया है। इस गाने में फीमेल लीड में में सिमरन कौर नजर आ रही है। इस गाने को आप यूट्यूब म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, गाना, अमेज़न म्यूजिक, स्पोटीफ़ाय, हंगामा, विंक और रेसो जैसे प्लेटफार्म पर सुन सकते है।