Anupama 28 January 2023 Full Episode | अनुपमा 28 जनवरी 2023 फुल एपिसोड – आज के इस लेख में हम बात करने वाले है स्टार प्लस चैनल पर चलाये जाने वाले और दर्शको में काफी प्रचलित सीरियल अनुपमा के बारे में।
सीरियल अनुपमा में आपने देखा होगा की मकरसंक्रांति के दिन कितना बड़ा फेस्टिवल का आयोजन किया गया था और इस इवेंट को माया ने आयोजित किया था।
माया ने मकरसंक्रांति के दिन अनुज और अनुपमा को यह कहा की असल में वो देवकी है और अनुपमा यशोदा है और अब आ चुकी है देवकी यसोदा से अपने बच्चे को वापस लेने के लिए। यानि की माया अब बच्ची अनु को वापस लेना चाहती है। क्यकि माया ही अनु की माँ है।
ऐसे में बच्ची अनु की मम्मी अनुपमा और पापा अनुज साथ ही साथ माया की बात लीला शाह सुन लेती है। लेकिन लीला यह बात किसी को नहीं बताती है।
एक औरत अनुज और अनुपमा की जिंदगी में आ चुकी है और वो दावा कर रही है वह बच्ची अनु की असली माँ है। ऐसे में आप सभी ने यह भी देखा होगा की माया की एंट्री घर में किस तरीके से होती है। एंट्री होने के बाद माया और लीला एक साजिश को अंजाम देने की कोशिश करते है।
हालांकि वनराज ने लीला को इस मामले से दूर रहने की बात कह दी है। क्युकी वनराज भी इस बात से अनजान है की वनराज की माँ असल में माया के साथ मिलकर साजिश रच रही है।